Header Ads

MP Board 10th 12th Results 2022: 10वीं में 40% स्टूडेंट्स फेल, जानिए रिजल्ट की 10 बड़ी बातें

 MP Board 10th 12th Results 2022: 10वीं में 40% स्टूडेंट्स फेल, जानिए रिजल्ट की 10 बड़ी बातें


MP Board Results 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने शुक्रवार को एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाए दी थीं वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.inmpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है. 10वीं में छतरपुर की छात्रा नैंसी दुबे ने 500 में से 496 अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं की परीक्षा में सागर की छात्रा इशिता दुबे ने 500 में से 480 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. जानिए, एमपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े 10 अहम प्वाइंट्स...

1- एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 59.54 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियां और 40 लड़के हैं. उधर,12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं ने बाजी मारी है. मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियां और 60 लड़के हैं. आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर पूरे प्रदेश में 93.24% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा है. 

2- एमपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 1029698 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 फीसदी और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 फीसदी रहा है. 

हाईस्कूल की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 फीसदी और अशासकीय विद्यालयों का 69.48 फीसदी रहा है. 

4- एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत प्रथम जिला दमोह 83.80 फीसदी और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 फीसदी रहा है. इस साल 99710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है. 

5- हाईस्कूल पूरक की परीक्षाओं का आयोजन 21.6.2022 से 30.6.2022 तक किया जाएगा.  

6- एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 697880 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 629381 रही. 

7- 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण  हुए हैं. इसके अलावा, नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 फीसदी रहा है.  

8- एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का रहा है, जहां पर 93.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दूसरे नंबर पर दमोह रहा, जहां पर 89.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. 

9- हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा का आयोजन 20.06.2022 को होगा. 


No comments

Powered by Blogger.